Followers

Sunday, 22 July 2018

पाठयोजना ,बी. टी. सी.(D.El.Ed) Lesson Plan सभी विषय के लिए

B.T.C (D.el.ed) Lesson Plan


एक उत्तम पाठ योजना कैसे बनाएं-


सिखाने की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण भाग है पाठ योजना एक सही कक्षा योजना , शिक्षकों को व्यवस्थित रखेगी जिससे वे अत्यधिक पढ़ सकेंगे ,फलस्वरूप बच्चों को निर्धारित उद्देश्यों तक ले जाने में सहायक होगी | 
टचिंग प्रशिक्षु के लिए ये लिखित सामग्री बहुत आवश्यक है क्योकि इस लिखित सामान्य शिक्षण उद्देश्य , सिखने के उद्देश्ये और इसे पूरा करने के तरीको का स्वरुप होगा | 


अपने उद्देश्यों को निर्धारित करे -

उद्देश्यों को निर्धारित करने से आप कक्षा में प्रवेश करने से पहले अपनी शिक्षण पढ़ती पर व्यवस्थित ढंग से एक बार विचार जरूर करते है | सबसे पहले सीढ़ी ये है की आप क्या चाहते है की आपके छात्र सीखे ताकि पाठ के बाद में उसे करने की कोशिश करे | कक्षा में प्रवेश करने से पहले निम्नलिखित प्रश्नो का उत्तर जान ले | 
  1. पाठ का विषय क्या है ?
  2. आप क्या चाहते है जो चाहे वो समझे ?
  3. इस निश्चित पाठ से आप क्या चाहते है की वे अपने में धारण कर सके ?
  4. कौन सी विधि के तहत आप शिक्षण करेंगे ?
  5. यदि आप के पास पर्याप्त समय अवधि नहीं है तो किसे छोड़ा जा सकता है ? ये भी जरुरी है | 

बी. टी. सी.(D.El.Ed) Lesson Plan


विद्यालय का नाम -

छात्राध्यापक / छात्राध्यपक का नाम -
  

दिनांक कक्षा विषय प्रकरण 
समय अवधि 






प्रकरण 


सामान्य उद्देश्य 

विशिष्ट उद्देश्य 

सहायक सामग्री 

पूर्व ज्ञान 

प्रस्तावना प्रश्न 

क्रम 
छात्राध्यापक / छात्रध्यापिका कथन 
विद्यार्थी कथन 











समस्यात्मक प्रश्न 

उद्देश्य कथन 

शिक्षण विधि 

शिक्षण कौशल 

प्रस्तुतीकरण 

श्यामपट्ट कार्य
शिक्षण बिंदु
छात्राध्यपक क्रिया
छात्र क्रिया
मूल्यांकन

निरिक्षण कार्य 

पुनरावृति कार्य 

गृह कार्य 

B.T.C (D.el.ed) Lesson Plan

बी. टी. सी.(D.El.Ed) Lesson Plan


आपको यह अनुमान भी नहीं होगा की यह ब्लॉग आपके लिए कितना उपयोगी साबित हो सकता है | दोस्तों अगर आपको इस ब्लॉग से सहायता प्राप्त हो तो अपने साथ क दोस्तों में शेयर जरूर करे | 

धन्यवाद 


  PDF को डाउनलोड करने के लिए     यहाँ क्लिक करे


No comments:

Post a Comment